Enjoy cooking
Browse through over
650,000 tasty recipes.
Home » » Health Benefits of Bathua

Health Benefits of Bathua

Written By nai dishayen on मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018 | फ़रवरी 06, 2018


खाएं बथुआ, मिलेंगे ये 6 चमत्कारिक फायदे

ठंड के मौसम बथुआ भारी मात्रा में पाया जाता है। बथुआ का उपयोग शाक, दाल, सब्जी के साथ होता है। इसमें लोहा, पारा पाए जातेें है। इसमें कई औषधीय गुण है।

लाइलाज बीमारियों की दवा है बथुआ-


  1. बथुआ प्रतिदिन खाने से गुर्दों में पथरी नहीं होती। बथुआ आमाशय को बलवान बनाता है।
  2. बथुआ आमाशय को ताकत देता है, कब्ज दूर करता है। बथुए की सब्जी दस्तावर होती है, कब्ज वालों को बथुए की सब्जी नित्य खाना चाहिए। शरीर में ताकत आती है और स्फूर्ति बनी रहती है।
  3. पथरी हो तो एक गिलास कच्चे बथुए के रस में चीनी मिलाकर नित्य सेवन करें तो पथरी टूटकर बाहर निकल आएगी।
  4. मासिक धर्म रुका हुआ हो तो दो चम्मच बथुए के बीज एक गिलास पानी में उबालें। आधा रहने पर छानकर पी जाएं। मासिक धर्म खुलकर साफ आएगा।
  5. बथुआ के सेवन से पेशाब में जलन, पेशाब कर चुकने के बाद होने वाला दर्द, टीस उठना ठीक हो जाता है।
  6. कच्चे बथुए का रस एक कप में स्वादानुसार मिलाकर एक बार नित्य पीते रहने से कृमि मर जाते हैं। बथुए के बीज एक चम्मच पिसे हुए शहद में मिलाकर चाटने से भी कृमि मर जाते हैं तथा रक्तपित्त ठीक हो जाता है।
SHARE

About nai dishayen

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें